जहानाबाद, अगस्त 1 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित माधव नगर में अस्मिता देवी, साधना कुमारी जगदीश नगर एवं पिंकी कुमारी राजाबाजार को स्वरोजगार हेतु ऑक्सीजन मैन गौरव राय के द्वारा सिलाई मशीन दिया गया। वहां उपस्थित प्रहलाद भारद्वाज ने बताया कि पिंजौर निवासी सफल व्यवसायी सौरव शर्मा ने यह सिलाई मशीन उपलब्ध करवाया था। इन्होंने कहा कि गौरव राय ने सैकड़ों बार रक्तदान कर अनेंकों ज़िन्दगी बचाई है। सैकड़ो बच्चे-बच्चीयों को साईिकल तथा अनेकों विद्यालय में सेनेटरी पैड मशीन लगाया है। इस अवसर पर पटना से आए ऑक्सिजन मैन गौरव राय ने बताया कि बिना कोई सरकारी सहायता एवं एनजीओ के उनका परिवार और मित्रों के समूह द्वारा पूरे बिहार में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। अब लोग ख़ुद अपने परिवार के ख़ुशी के अवसर पर और अपने माता पिता के पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों...