रांची, जुलाई 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। डोरंडा कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), इकाई की ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत बुधवार को हुई। नामकुम प्रखंड स्थित खिजरी गांव में आयोजित इस शिविर की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि सामाजिक बदलाव के प्रमुख वाहक युवा होते हैं और युवाओं के अंदर रचनात्मक व सकारात्मक गुणों का विकास इस शिविर से प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि डोरंडा कॉलेज ने इस गांव को गोद लिया है, तो इसके विकास और बदलाव में सबको सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि एनएसएस युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए उचित माध्यम है और शिविर में प्रशिक्षित युवा देश व समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सक...