गढ़वा, मई 5 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जल्द ही सदर अनुमंडल क्षेत्र में अवैध शराब व ऐसे ही नशे के व्यापार के विरुद्ध सामाजिक- प्रशासनिक एकजुटता से एक प्रभावी अभियान की शुरूआत होगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं जहां पर लोगों ने अवैध शराब निर्माण को अपनी जीविका का साधन बना लिया है। ऐसे लोग इस व्यवसाय को भय या दंड की वजह से कुछ दिन के लिए कम कर देते हैं पर कुछ ही दिनों में फिर शुरू कर देते हैं। अगर उन्हें इस व्यवसाय से हमेशा के लिए दूर करना है तो उनके व्यवहार में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। उसे लेकर इसी सप्ताह सामाजिक प्रशासनिक सहभागिता से एक बड़े अभियान की शुरुआत की जाएगी। इसी क्रम में रविवार को उन्होंने दुलदुलवा गांव में नुक्कड़ संवाद किया। मालूम हो कि एसडीओ ने दुलदुलवा गांव में शनिवार को ...