जहानाबाद, जून 21 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन में तीन गुना वृद्धि की घोषणा को जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने जनकल्याणकारी और संवेदनशील निर्णय बताया है। उन्होंने कहा कि इससे वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों को मिलने वाली पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दी गई है, जो जुलाई माह से लागू होगी। श्री कुशवाहा ने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गरीबों, महिलाओं और पिछड़े वर्गों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से राज्य के लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा और यह उनके जीवन में आर्थिक स्थायित्व और आत्मसम्मान लाएगा। इस महती कार्य के लिए जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस, जय प्रकाश चंद्रवंशी, राजू पटेल, पंकज राकेश, रणधीर पटेल, मनोज पटेल, रामप्रवेश कुश...