पटना, मई 27 -- सामाजिक सुरक्षा निदेशालय की ओर से पटना जिले के प्रत्येक प्रखंड में सामाजिक पेंशन योजनाओं का लाभ के लिए दो जून से शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से तिथिवार सूची जारी कर दी गई है। जिस प्रखंड में जो तिथि निर्धारित की गई है वहां लोग कल्याणाकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। पटना सदर, संपतचक और फुलवारीशरीफ प्रखंड में दो, तीन और पांच जून को शिविर लगेगा। मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ, पुनपुन, और मसौढ़ी अनुमंडल में भी भी दो, तीन और पांच जून को शिविर लगेगा। पालीगंज अनुमंडल में पालीगंज, दुल्हिनबाजार और बिक्रम में दो, तीन और पांच जून को शिविर होगा। बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला, पंडारक, बाढ़, बख्तियारपुर, घोसवरी, मोकामा और बेलछी में दो, तीन, चार, पांच, छह और नौ जून को शिविर लगेगा। पटना सिटी अनुमंडल में खुशरूपुर, फतुहा औ...