धनबाद, दिसम्बर 8 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि कुड़मी समुदाय में सामाजिक पुनर्जागरण के लिए समाज और युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि कुड़मी समाज राजनीतिक साजिश का शिकार हुआ है। उस साजिश को पहचानने की जरूरत है। बिखरे समाज में वैचारिक एकता स्थापित करना होगा। वे मुनीडीह स्थित भाटिन हाड़ी थान (भटिंदा फाल्स) में रविवार को आयोजित दो दिवसीय कुड़मालि नेगाचारी देसी झाड़पा (महाधिवेशन) के समापन समारोह में भाग लेने पहुंचे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए झारखंड के अलावा बंगाल, ओडिशा व असम से भी प्रतिनिधि पहुंचे। इससे पूर्व, आदिवासी कुड़मी समाज के अध्यक्ष अजीत महतो समेत सामाजिक पदाधिकारियों ने सुदेश महतो का स्वागत किया। सुदेश महतो ने कहा कि समाज की युवा पीढ़ी के भीतर नई चे...