श्रीनगर, अप्रैल 12 -- गढ़वाल विवि के डॉ. आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के तत्वाधान में शनिवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संविधान निर्माता डा. आंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। केंद्र के समन्वयक प्रो. एमएम सेमवाल ने कहा कि आंबेडकर संविधान निर्माता, विधिवत, समाज सुधारक, दार्शनिक,चिंतक जैसे शीलगुण उनके व्यक्तित्व में दिखाई देते हैं। कहा कि सामाजिक परिवर्तन संविधान द्वारा ही संभव है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. राकेश डोडी ने अम्बेडकर की न्यायप्रियता को याद कर शिक्षा की आवश्यकता व महत्व को बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक कुमार ने आंबेडकर को आधुनिक भारत का निर्माता बताया। इस दौरान भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में जितेंद्र, आका...