गया, मई 3 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में विशेष 15 दिवसीय पखवाड़े का विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। समापन समारोह में कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को संबोधित किया और प्रतियोगिता के निर्णायकों को सम्मानित किया। कुलपति ने कहा कि संविधान के निर्माण और भारत में सामाजिक परिवर्तन लाने में डॉ. बी.आर. आंबेडकर का योगदान अद्वितीय है। उन्होंने प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी याद दिलाई कि वे बाबा साहेब के गुणों को अपने जीवन में आत्मसात करें ताकि एक सामंजस्यपूर्ण समाज का निर्माण हो जो सभी प्रकार के भेदभाव से मुक्त हो। एसएलजी के डीन प्रो. अशोक कुमार ...