दरभंगा, मई 15 -- पाली में बुधवार को राजद का अलीनगर विधान सभा क्षेत्र के लिए सामाजिक न्याय पर परिचर्चा तथा कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष मो फखरे आलम ने की। मंच संचालन अलीनगर के पूर्व विधायक प्रत्याशी विनोद मिश्र ने किया। पार्टी के एमएलसी और पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक न्याय कोई राजनीतिक नारा नहीं है। यह संविधान की आत्मा है। जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय नहीं पहुंचेगा, लोकतंत्र अधूरा रहेगा।अलौली के विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की मशाल जलाए रखने वाली पार्टी है। हम वैचारिक लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे। पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि राजद वह पार्टी है जो पिछड़ा, अतिपिछड़ा, यादव और मुस्लिम सभी को साथ लेकर चलती है। ...