मोतिहारी, अगस्त 14 -- रक्सौल। बुधवार को शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एक रिसॉर्ट में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सामाजिक न्याय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें पार्टी के केंद्रीय और राज्य स्तर के नेताओं ने पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने,सामाजिक न्याय की अवधारणा को मजबूती देने,पार्टी की मजबूती,विधान सभा चुनाव की तैयारी और आगामी रणनीति पर चर्चा की। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सौरंजन कुमार यादव ने की और मंच संचालन नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने आज के दौर में संविधान बचाने की चुनौती पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य ही नहीं देश में सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती से लड़ने वालों में लालू प्रसाद यादव अग्रणी रहे है। उन्होंने पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं से आह्...