कानपुर, दिसम्बर 7 -- कानपुर देहात। भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर अकबरपुर इंटर कॉलेज प्रांगण में रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा, जीवन-संघर्ष परिचर्चा एवं भीम भोज का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला एवं पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी की अगुवाई में अकबरपुर मंडल के विभिन्न गांवों से आए अनुयायियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अपने संबोधन में कहाकि डॉ. भीमराव आंबेडकर केवल एक व्यक्तित्व नहीं बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और आधुनिक भारत के निर्माण के महान शिल्पी थे। उन्होंने कठिन परिस्थितियों और अपार संघर्षों के बीच खड़े होकर दलित, वंचित और शोषित समाज को सम्मान व अधिकार दिलाने की आजीवन लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहाकि भारत का संविधान केवल कानूनो...