भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के ओगरी पंचायत के लदमा गांव में संविधान सुरक्षा, सामाजिक न्याय योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए सक्रिय योद्धाओं को सम्मानित किया। इसके उपरांत पिथना पंचायत के हबीबपुर कुरूडीह में जनसंपर्क कर लोगों से संवाद किया। कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संजय राणा, युवा कांग्रेस के का जिलाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी, कहलगांव विधानसभा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष नीरज रजक, सियाराम दास, सुमित साह, आदित्य सिल्टू, राकेश यादव व अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...