औरंगाबाद, मई 14 -- रफीगंज में राजद ने सामाजिक न्याय परिचर्चा पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विक्की यादव ने की, जबकि संचालन सरोज राम ने किया। इस अवसर पर विधायक मो. नेहालुद्दीन सहित राजद के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुटने का आह्वान किया। इसके अलावा संगठन को मजबूत करने, प्रत्येक बूथ पर सक्रियता बढ़ाने और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। नेताओं ने सामाजिक न्याय की धारा को और सशक्त करने, तेजस्वी यादव के नेतृत्व को मजबूती प्रदान करने और 2025 के लक्ष्य को मिलकर पूरा करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने वर्तमान सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा और कहा कि राजद शासनकाल में सभी वर्गों को बोलने का अवसर मिला और महिलाओं का सम्मान बढ़ा। उन्होंने वादा किया कि...