औरंगाबाद, मई 8 -- औरंगाबाद में छात्र राजद की बैठक गुरुवार को प्रभारी जिलाध्यक्ष चंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई। सभा का संचालन उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने किया। बैठक में प्रदेश छात्र राजद के कार्यक्रम की चर्चा की गई। प्रभारी जिलाध्यक्ष ने प्रखंड स्तरीय छात्र संवाद कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। तेजस्वी यादव के माई बहिन योजना के तहत 25 सौ रुपए देने की घोषणा से अवगत कराते हुए इसके प्रचार प्रसार की बात कही गई। विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले सामाजिक न्याय परिचर्चा में छात्र राजद की मजबूत उपस्थिति दर्ज होगी। कहा कि पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। जिला कमेटी के सदस्यों ने संगठन को मजबूत और सक्रिय बनाने की बात कही। उपस्थित लोगों ने बैठक में वर्तमान में भारत और पाकिस्तान विवाद पर बात रखी। सभी कार्यकर्ताओं ने भारत की राष...