सासाराम, मई 15 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के एक निजी होटल में राजद द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम किया गया। परिचर्चा में सूबे के पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम, सुरेश पासवान, पूर्व विधायक विजेंद्र यादव तथा सदर विधायक राजेश गुप्ता शामिल हुए। परिचर्चा में नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सामाजिक न्याय के क्षेत्र में आरजेडी सुप्रीमो के योगदान पर प्रकाश डाला। बताया लालू प्रसाद यादव तथा राष्ट्रीय जनता दल ने सामाजिक न्याय के क्षेत्र में बड़ा काम किया है। ऐसे में इस मैसेज को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग राजद से जुड़ सकें। सदर विधायक ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। इसी मिशन पर पार्टी काम कर रही है। उन्होंने राजद सुप्रीमों को सामाजिक न्याय का पुरो...