छपरा, मई 5 -- एकमा । एकमा के राजद विधायक राजापुर गांव निवासी श्रीकांत यादव के आवास पर प्रखंड अध्यक्ष वकील यादव की अध्यक्षता में सोमवार को सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम हुआ। वक्ताओं में बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, पूर्व विधायक राजेंद्र राम, विधायक फराज फातमी, युवा राजद नेता दिलीप राय, जिला अध्यक्ष सुनील राय थे। नेताओं ने राजद के द्वारा 1990 के दशक किए गए कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान राजेंद्र राम ने कहा कि 1990 के दशक में दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा के लोगों पर की शिक्षा में भेदभाव होता था। जब लालू यादव ने बिहार की बागडोर संभाली तो उन्होंने बहुत लड़ाई लड़कर पिछड़े समाज को बोलने एवं बैठने का हक दिलाया। अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि सामाजिक मामलों में व आर्थिक गतिविधियों में सभी पुरुषों और महिलाओं का समान अवसर प्रदान होना ...