नवादा, जून 25 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कौआकोल में भव्य सामाजिक न्याय पदयात्रा निकाली जाएगी। गुरुवार को यह आयोजन होगा। इस पदयात्रा से नए युग का सूत्रपात होगा। अब तक की बदहाली झेल रहे जिले के लोगों के जीवन में नया विहान आएगा। पदयात्रा आने वाले बेहतर दिनों का संकल्प होगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आयोजित होने वाली इस पदयात्रा के सूत्रधार डॉ. केपी सिंह चंद्रवंशी ने उक्त बातें कही। वह कौआकोल में एक प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दे रहे थे। पदयात्रा डॉ.केपी सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को सुबह 10:00 बजे से निकाली जाएगी। जबकि 04:00 बजे तक आयोजन होगा। इस दौरान यूपी के युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह नवादा जिला को-ऑर्डिनेटर अजय सिंह सैंठवार मौजूद रहे, जिन्होंने कहा कि 26 जून के इस अभियान का दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। पदयात्रा कार्...