पूर्णिया, नवम्बर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में बुधवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। संवाददाता सम्मेलन को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के राजनीतिक सलाहकार राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन संबोधित किया। उन्होंने वर्तमान सरकार की जहां जमकर खिचाई की वहीं आम लोगों के लिए कांग्रेस के एजेंडा से अवगत कराया। उन्होंने कहा बिहार में वर्तमान सरकार से लोग तबाह हो गए हैं। अब बदलाव की बयार बह चुकी है। कांग्रेस की सरकार आम लोगों की सरकार होगी। इस दौरान पार्टी की चुनावी रणनीति, स्थानीय मुद्दों और संगठन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव ने भी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हु...