हापुड़, सितम्बर 4 -- उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य नरेन्द्र सिंह खजूरी गुरूवार को हापुड़ पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले मेरठ तिराहा स्थित डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। नरेन्द्र सिंह खजूरी ने कहा कि सामाजिक न्याय की विचारधारा को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता हैं। केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रालोद चौधरी जंयत सिंह ने हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बाबासाहेब डा.भीमराव आंबेडकर के पंचतीर्थ यात्रा का प्रस्ताव दिया, जिसके लिए रालोद अनुसूचित प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी कुणाल गौतम ने आभार प्रकट किया। इसके बाद उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर विजय लाईब्रेरी का स्वर्ग आश्रम रोड हापुड़ पर उद्घाटन किया। उन्होंने सबली स्थित गोल्फ व्यू सिटी पहुंचकर तमाम शिकायतों का अधिकारियों से फोन ...