अंबेडकर नगर, मई 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जाति गणना लड़ाई नेता प्रतिपक्ष बहुजन नायक राहुल गांधी ने शुरू की थी। इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक आवाज बुलंद करते रहे। ये बातें जिला कांग्रेस अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कही। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई में एक ऐतिहासिक विजय प्राप्त हुई है। जातीय गणना की मांग अब एक जन आंदोलन बन गई है। पूर्व प्रदेश सचिव अनीश खान, एआईसीसी सदस्य सैयद मेराजुद्दीन किछौछवी, पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार पाल ने कहा कि जन नायक राहुल गांधी ने इस मुद्दे को सांसद से लेकर जनता के बीच प्रभावी ढंग से उठाया और आज वहीं आवाज सरकार को जातीय जनगणना कराने के लिए मजबूर कर दिया। युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, रेहान जैदी, सतीश चंद्र पजापति, श्रीकांत वर्मा, गुलाम रसूल छोटू, राम सम्हार ने कहा कि जातीय जनगणन...