पटना, नवम्बर 26 -- बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने कहा कि बिहार व देश में सामाजिक न्याय की लड़ाई को और मजबूत करें। आज जब संविधान लोकतांत्रिक मूल्यों पर लगातार दबाव बढ़ रहा है, ऐसे में बहुजन समाज, दलित- पिछड़े, अल्पसंख्यक और वंचित वर्गों को संगठित होकर अपनी राजनीतिक भागीदारी को सशक्त करना होगा। इसके लिए सशक्त संगठन भी तैयार करना होगा। एक दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे आकाश आनंद बुधवार को स्थानीय महाराज कॉम्प्लेक्स स्थित सभागार में बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बसपा की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम ने बैठक को संविधान दिवस के मौके पर आयोजित किए जाने को संयोग बताया और कहा कि पार्टी आगे भी किसी गठबंधन में शामिल नहीं होगी। उन्होंने चुनाव से पहले महिलाओं को राशि दिए जाने की आलोचना की। प्रदेश प्रभ...