रांची, अप्रैल 14 -- राहे, प्रतिनिधि। राहे प्रखंड पेंशनर समाज के तत्वावधान में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती भगत सिंह चौक गोमदा में मनाई गई। वक्ताओं ने उन्हें सामाजिक नवजागरण का अग्रदूत बताते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि उनका जीवन शुरू से शोषित, दलित, मानव के सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए समर्पित था। कार्यक्रम का संचालन कमलाकांत सिंह ने किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य बादल महतो, उप प्रमुख उमेश महतो, पेंशनर समाज के अध्यक्ष डॉ परमेश्वर लाल, किसान नेता सुफल महतो, मुखिया कृष्णा पातर और रामकृष्ण बैठा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...