गंगापार, नवम्बर 16 -- मेजा ऊर्जा निगम अपने स्थापना के बाद से परियोजना प्रभावित गांवों के आलावा विभिन्न प्रमुख स्थानों पर विकास कार्य करवाने में निरंतर जुटा हुआ है। यह बातें ऊर्जा निगम के मुख्यकार्यकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने क्षेत्र के विभिन्न पत्र प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान कहीं। कहा कि उन्होंने संगठन की सामुदायिक विकास, पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण व अन्य सामाजिक दायित्वों को पूर्ण करने का भरपूर प्रयास किया गया है, जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उर्जा निगम की ओर से चांद खम्हरिया में पाए जाने वाले दुर्लभ प्रकार के हिरनों के विकास के लिए कई कार्य करवा रखा है, जिसका परिणाम यह है कि इनकी संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। परियाजना प्रभावित गांवों में सड़क, स्वास्थ्य शिक्षा, बिजली, पेयजल व बेरोजगार युवकों व युवतियों को रोजगार परक प्रशिक्षण...