प्रयागराज, फरवरी 22 -- संगम लोअर मार्ग चौराहा पर संचालित श्रीराम कृष्णा वेलफेयर सोसायटी शिविर के समापन अवसर पर संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ़ मुकुल चतुर्वेदी ने कहा कि आज के भौतिक युग में अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन के साथ संवेदनाओं को जीवंत रखना जरूरी है। अध्यक्ष मधुबाला त्रिपाठी ने कहा कि संस्था का मूल उद्देश्य किसी पीड़ित के दर्द को बांटना है। सभी ऋणों में एक समाज का भी ऋण है। सचिव विपुलेश ने कहा कि समाज को सशक्त बनाने के लिए अपने सामाजिक जिम्मेदारियों और जरूरतमंद लोगों का सहयोग करें। उन्होंने मेला अवधि में शिविर की ओर से संचालित सेवा कार्य पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...