लखनऊ, मई 22 -- सरोजनीनगर के नटकुर में गुरुवार को पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया। सपा प्रदेश सचिव त्रिवेणी पाल द्वारा आयोजित चौपाल में सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने पीडीए समाज को एकजुट होकर सामंतवादी विचारधारा की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज का हर वह व्यक्ति पीडीए में है जो सामाजिक तौर पर पिछड़ा है या पिछाड़ा गया है। जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, बचान सिंह यादव, रामवतार धीमान, मनोज पाल नें भी अपने विचार रखे। इस मौके पर शशिलेन्द्र यादव, इन्द्रेश यादव, ज्ञानेन्द्र यादव ज्ञानू, हनुमान पाल, अरविंद पाल, राजेश यादव, भगवानदीन, तारा देवी, किरन व ऊषा सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...