दुमका, फरवरी 23 -- दलाही प्रतिनिधि। सामाजिक जागरूकता युवा संगठन मसलिया के अध्यक्ष शिवनाथ बेसरा के अध्यक्षता में रविवार को संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों मसलिया थाना प्रभारी धनंजय कुमार प्रजापति से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर संगठन की ओर से अध्यक्ष शिवनाथ बेसरा द्वारा आदिवासी समाज का पांची, पगड़ी और गुलदस्ता देकर थाना प्रभारी को संमानित किया। तत्पश्चात उपस्थित सभी संगठन के कार्यकताओं ने बारीकी से अपना परिचय दिया। साथ ही श्री बेसरा ने संगठन की गतिविधियों और उद्देश्यों की विस्तृत से जानकारी दी। संगठन के सचिव प्रभाकर हांसदा ने बताया "हमारा संगठन सामाजिक और युवा जागरूकता के लिए कार्य करता है, जिसमें शिक्षा, रोजगार, नशामुक्ति और अन्य सामाजिक मुद्दों पर ध्यान दिया जाता है"और समाज में सशक्तिकरण व समाज में जागरूकता और सकारात्मक बदलाव लाने की दि...