दरभंगा, मई 8 -- दरभंगा। रक्तदान सिर्फ एक दान नहीं, यह जीवनदान है। समाज को स्वस्थ एवं जागरूक बनाने में युवाओं की भूमिका अहम है। रेडक्रॉस डे के अवसर पर दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) में गुरुवार को आयोजित रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर में मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने ये बातें कही। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल तथा डीसीई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में डॉ. तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को रेडक्रॉस दिवस की बधाई देते हुए रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि डीसीई हमेशा से ही तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने में अग्रणी रहा है। कॉलेज स्तर पर पूर्व में भी महिला सशक्तीकरण, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, नवाचार व स्वास्थ्य से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जा...