समस्तीपुर, अक्टूबर 13 -- रोसड़ा। सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल, बटहा के सभागार में रविवार को लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक संवाद और पर्यावरण संरक्षण पर सारगर्भित विचार मंथन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन और वंदना के साथ हुआ। नगर परिषद की सभापति मीरा सिंह ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि परिवार प्रथम पाठशाला है और माता प्रथम गुरु। सभ्य और सुसंस्कृत समाज के निर्माण के लिए नारी सशक्तिकरण अत्यंत आवश्यक है। बतौर मुख्य अतिथि डॉ. पूजा ने कहा कि परिवार के सदस्यों के बीच संवाद और परस्पर समझ ही समाज को सुदृढ़ बनाती है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को भी सामाजिक चेतना से जोड़ते हुए जनजागरूकता पर बल दिया। वहीं पूनम कुमारी ने महिलाओं की देश के...