महाराजगंज, सितम्बर 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सदर खंड के तीन न्याय पंचायतों की बैठक खुटहा में बैठक हुई। इसमें जिला प्रचारक विनय ने कहा कि राष्ट्र परिवर्तन के लिए समाज को ही संकल्प लेना होगा। समाज को जागरूक करने का कार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कर रहा है। समाज में विभिन्न प्रकार की कुरीतियां व्याप्त हैं, जिन्हें समरस करने के लिए सामाजिक चेतना जागृत करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष में पर्यावरण संरक्षण ,सामाजिक समरसता ,कुटुंब प्रबोधन, स्वअनुशासन, पर पंच प्रण कार्यक्रम चल रहा है जिसमें जनपद के सभी घरों में संघ के स्वयंसेवक संपर्क करेंगे। सदर खंड के कार्यवाह सुनील मिश्र ने कहा कि सदर खंड के आठ न्याय पंचायतों में पथ संचलन (मार्च पास्ट) कार्यक्रम आयोजित होगा और पूरी 60 ग्राम पंचायतों में घर-घर गहन संपर्क क...