चतरा, अक्टूबर 11 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। सामाजिक चेतना मंच के द्वारा शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के धनगड्डा पंचायत अन्तर्गत दारीदाग गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया।जहां ग्रामीणों के साथ नशा मुक्त को लेकर बैठक की । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ओमप्रकाश वर्मा उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता दिलीप उरांव व संचालन दिनेश्वर राम भुईयां ने किया। इस दौरान बैठक में चर्चा किया गया कि नशीले पदार्थ से आज की युवा पीढ़ी को बिल्कुल दूर रहना चाहिए। नशीले पदार्थ के सेवन से आज युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में है। कई युवा ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थ का सेवन और व्यापार करने में लगे हुए हैं।ब्राउन शुगर के आदत के वजह से आत्महत्या तक कर रहे है। नशे की आदत के कारण कितने घर बर्बाद हुए हैं कितने लोग गरीबी के दलदल में हैं। महिलाओं की जिम्मेवारी ज्यादा है। घर की महिल...