बुलंदशहर, सितम्बर 12 -- डीपीबीएस कॉलेज में दादा भाई नौरोजी की जयंती पर विचार गोष्ठी एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। गुरुवार को डीपीबीएस में राष्ट्र प्रेम और सामाजिक चेतना के महान प्रतीक दादा भाई नौरोजी की जयंती पर विचार गोष्ठी एवं व्याख्यान का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. जी.के सिंह ने कहा कि दादा भाई नौरोजी केवल "भारत के ग्रैंड ओल्ड मैन" ही नहीं थे, बल्कि वे आधुनिक भारत की सामाजिक और आर्थिक चेतना के महान वाहक थे समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष अनिल कुमार ने सामाजिक सुधारों एवं भारतीय समाज को आधुनिक चेतना प्रदान करने में नौरोजी द्वारा निभाई गई भूमिका पर प्रकाश डाला। अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने आर्थिक सिद्धांतों, विशेषकर "ड्रेन थ्योरी" की व्याख्या की।अन्य वक्ताओं ने नौरोजी के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष के रूप मे...