मऊ, सितम्बर 12 -- मऊ। हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं ने हनुमान नगर भीटी स्थित कैंप कार्यालय पर शुक्रवार को गोरक्ष पीठाधीश्वर और संत समाज के मार्गदर्शक ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके राष्ट्र और सनातन धर्म के प्रति किए गए योगदान को याद किया। साथ ही समिति के कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर रक्तदान किया। हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ एक महान संत, राष्ट्रभक्त और सामाजिक चेतना के अग्रदूत थे। संगठन मंत्री एडवोकेट रामकृष्ण भारद्वाज ने कहा कि महंत अवैद्यनाथ समाज सुधार और राष्ट्रीय हित के कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। संगठन के प्रवक्ता नरेंद्र ...