प्रयागराज, जून 17 -- प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय का 9वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया। कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ऑनलाइन मोड में समारोह से जुड़ीं। उन्होंने विश्वविद्यालय की निरंतर हो रही शैक्षणिक, अनुसंधानात्मक एवं सामाजिक प्रगति की सराहना की। उन्होंने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) पीयर टीम के समक्ष कहा कि विश्वविद्यालय ने सीमित संसाधनों के बावजूद नवाचार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं सामाजिक सहभागिता के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य किया है। आशा व्यक्त की कि यह विश्वविद्यालय आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान और अधिक सशक्त रूप स्थापित करेगा। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में समाज-निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभ...