रुडकी, मई 14 -- ढंडेरा नगर पंचायत की ओर से सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले तीन शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश नेगी और अधिशासी अधिकारी विरेंद्र सिंह ने तीनों शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। सतीश नेगी ने कहा कि भल्ला इंटर कॉलेज, हरिद्वार में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत नंद विहार, रुड़की निवासी डॉ. मेघराज सिंह और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, शिकारपुर में अध्यापक के पद पर तैनात राजेंद्र नगर, रुड़की निवासी जीतपाल सिंह ने डाक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त कर रुड़की और जनपद हरिद्वार का मान बढ़ाया है। सामाजिक क्षेत्र में भी दोनों का योगदान सराहनीय है। दोनों जरूरतमंद बच्चों को आर्थिक और शैक्षिक तौर पर मदद कर आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...