पलामू, जनवरी 24 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। सामाजिक कुरीति निवारण योजना, राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, बाल विवाह मुक्त झारखंड एवं मिशन शक्ति योजना को लेकर शनिवार को मेदिनीनगर अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला कर लक्ष्य हासिल करने का संकल्प लिया गया। मेदिनीनगर सिटी के शिवाजी मैदान में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त समीरा एस ने अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनडीसी निरज कुमार, बीडीओ, डीएसपी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आदि के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में उपायुक्त ने बाल विवाह से जुड़ी डाटा को शेयर करते हुए कहा कि बाल विवाह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 23% एवं झारखंड में 32% है। झारखंड का स्तर राष्ट्रीय से ज्यादा है। पलामू में 35% बाल विवाह होता हैं। इस आंकड़े में कमी लाने के लि...