पलामू, जनवरी 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सामाजिक कुरीति निवारण योजना के अंतर्गत राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, बाल विवाह मुक्त झारखण्ड एवं मिशन शक्ति योजना से संबंधित अनुमंडल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन हुसैनाबाद प्रखंड परिसर मे सोमवार को किया गया। प्रशिक्षण सह कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हुसैनाबाद के विधायक संजय सिंह यादव ने कहा कि बाल विवाह एवं डायन प्रथा जैसी कुरीति को दूर करने का एकमात्र उपाय शिक्षा है। डायन प्रथा जैसी ज्यादातर असहाय, दलित, पिछड़ा, विधवा परिवार में ही मिलता है। इस तरह के अंधविश्वास से दूर रहने एवं सामाजिक चेतना को जगाने का आग्रह किया। जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार बाल विवाह, डायन प्रथा जैसी कुरीति का मुख्य कारण शिक्षा के अभाव को बताया। उन्होंने कहा कि समाज में कुरीतियों को दूर ...