चतरा, दिसम्बर 30 -- चतरा संवाददाता समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन तथा बाल विवाह मुक्त झारखण्ड के लक्ष्य को साकार करने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन हॉल चतरा में अनुमंडल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा पौधा भेंट कर किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त कीर्तिश्री जी द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बाल विवाह मुक्त झारखण्ड की शपथ दिलाई गई। उपायुक्त महोदया ने कहा कि चतरा जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए सभी हितधारकों को एक मंच पर एकजुट देखना अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि आज ली गई शपथ को सभी अपने जीवन में उतार...