कोडरमा, सितम्बर 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला प्रशासन (समाज कल्याण शाखा) एवं एसोसिएशन ऑफ वॉलेंटियर एक्शन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बिरसा सांस्कृतिक भवन, कोडरमा में बाल विवाह, बाल यौन शोषण एवं पोक्सो एक्ट पर जागरूकता हेतु बाल सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की एवं संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इसके बाद बच्चों एवं प्रतिभागियों को बाल विवाह और बाल यौन शोषण जैसी सामाजिक कुरीतियों से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। साथ ही पोक्सो एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया गया और बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी गई। अपने संबोधन में कहा कि "समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान क...