रुडकी, जून 22 -- त्यागी समाज विकास एवं कल्याण समिति की रविवार को हुई प्रांतीय बैठक में समाज में फैल रही कुरीतियों पर रोक लगाने के लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि समाज जब तक कुरीतियों को दूर नहीं करता है तब तक सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक रूप से आगे नहीं बढ़ता है। रविवार को नगला इमरती गांव में आयोजित बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नरेश त्यागी ने कहा कि समाज की ओर से उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह बखूबी से निर्वहन करेंगे। समाज को जोड़ने का काम किया जाएगा। अब बदलाव लाने की जरूरत है। आज भी समाज में अनेक कुरीतियां मृत्यु भोज, दहेज प्रथा आदि जारी है। इन कुरीतियों को दूर करने के लिए तमाम निर्णय लिए गए, लेकिन इस पर अभी तक ठोस कदम नहीं उठ पाया है। इस दिशा में सभी को मिलकर काम करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...