खगडि़या, जून 7 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए महिलाएं संकल्पित हैं। यह बातें महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में महिलांओं ने कही। महिला संवाद कार्यक्रम स्थल पर गांव के विकास के लिए हो रही गंभीर एवं महत्वपूर्ण चर्चा और उसके लिए बन रही योजनायें निश्चित तौर पर राज्य के विकास में अहम् होगी और रहे जीविका से जुड़ी दीदियों के साथ मिलकर गांव की अन्य महिलाएं भी राज्य के विकास में अपना अहम् योगदान देते हुए अपने अगली पीढ़ी को विकसित बिहार देने को तैयार हैं । जिसे महिला संवाद कार्यक्रम ने बड़ा आधार भी दिया है। महिलाओं द्वारा सरकार प्रायोजित योजनाओं से संबंधित मांग, सार्वजनिक और सामूहिक संपत्ति एवं संसाधन के निर्माण, विकास एवं मरम्मत संबंधित मांग, सार्वजनिक सेवा की गुणवत्ता संबंधी मांग, आजीविका स्वरोजगार संबंधी म...