बेगुसराय, फरवरी 17 -- बीहट, निज संवाददाता। चन्द्रशेखर नगर बीहट के चंदेश्वरी सभा कक्ष में सोमवार को ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन बरौनी के 18वें अंचल सम्मेलन में 31 सदस्यीय अंचल परिषद तथा छह सदस्यीय सचिव मंडल का गठन किया गया। सर्वसम्मति से निशु वत्स को अंचल सचिव तथा कुंदन सिंह को अंचल अध्यक्ष बनाया गया। मो. मेराज तथा इंजमाम जावेद को सहसचिव तथा चुलबुल कुमार व मो. जावेद को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। तेघड़ा विधायक रामतरतन सिंह ने नवनिर्वाचित यूथ फेडरेशन के नेताओं को संगठन का झंडा देकर सम्मानित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता निशु वत्स तथा संचालन छात्र नेता राकेश कुमार ने किया। इसके पूर्व सम्मेलन के प्रथम सत्र में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के पूर्व जिला सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि बिहार में विधवा विवाह की परंपरा की शुरूआत एआईवाईएफ ने ही की है। शिक्षा,...