मुरादाबाद, अगस्त 21 -- विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ नागरिक समिति के बैनर तले वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन खुशहालपुर में एक हॉल में आयोजित किया गया। इसमें वरिष्ठ नागरिकों ने एक सुर में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के साथ ही पेंशनभोगी व व्यवसाय से जुड़े वृद्धजनों, समाज के गरीब बच्चों को पढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाने का संकल्प लिया। सम्मेलन में बोलते हुए प्रो. डॉ वीएस वर्मा ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में बुजुर्ग भी अपनी भावी टीम को तैयार कर उनका भविष्य निखारें। वहीं सेवानिवृत्त सीओ देवीराम गौतम ने कहा कि शिक्षा ही समाज की तरक्की की राह खोलती है। व्यवसायी रामअवतार सिंह ने कहा कि उम्र के आखिरी पड़ाव पर अपने को असहाय न समझें। नम्र व्यवहार रखते हुए व्यवसाय के क्षेत्र को चुनकर भी समाज के साथ ही खुद सशक्त बनें। अमर सिंह सागर ने भी संबोधित ...