चतरा, सितम्बर 2 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव तारकेश्वर दास के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतबहिनी में सामाजिक कुप्रथाओं को लेकर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। अधिकार मित्र पीएलवी गोविंद ठाकुर, के द्वारा बच्चों को सामाजिक कुप्रथाओं डायन प्रथा, दहेज प्रथा, नशीले पदार्थों का सेवन, बाल विवाह, बाल श्रम के उन्मूलन हेतु बनाये गये विभिन्न अधिनियमों के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को सामाजिक बुराईयों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी जानकारी दी गई। मौके पर नरेश प्रजापति, संदीप प्रसाद गुप्ता,विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवनन्दन यादव, सहायक शिक्षक राकेश कुमार गुप्ता एवं सत्यजीत सुमन के...