हमीरपुर, नवम्बर 3 -- राठ। गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा का चौथा अधिष्ठापन समारोह एक रिसॉर्ट में आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि बरखा खन्ना मंडल अध्यक्ष ने शिरकत की। गणेश वंदना के साथ समारोह की शुरुआत हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि बरखा खन्ना ने नवीन कार्यकारिणी से कहा कि सामाजिक कार्य कर संस्था को ऊंचाइयों पर पहुंचने की अपेक्षा है, संगठन को मजबूत करें। अल्पना गुप्ता एवं दीपाली आर्य ने स्वागत गीत एवं पुष्प वर्षा की। सरिका मिश्रा द्वारा ध्वज वंदना प्रस्तुत की। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की अध्यक्ष दीपाली आर्य, सचिव सरिका मिश्रा, कोषाध्यक्ष उपमा बुधौलिया ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। निवर्तमान अध्यक्ष अनीता कौशल, नीलम कौशल, उपाध्यक्ष अल्पना गुप्ता, सचिव पूजा गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष श्रद्धा सिंह, पीआरओ ज्ञानुका अग्रवाल, गुंजन नगायच, सूची शर्मा, डॉ.हेमल...