कटिहार, जून 23 -- कटिहार, एक संवाददाता अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व) महासभा के सत्र 2025-28 की प्रथम उच्चाधिकार समिति में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे नेपाल के खेल व समाज कल्याण मंत्री प्रमोद कुमार जायसवाल ने समाज के युवा पीढ़ी को सामाजिक कार्यों में भागीदारी बढ़ाने का अपील किया। कहा कि समाजसेवा में मजबूत भागीदारी समय की जरूरत है। कहा कि समाज के लोगो का राजनीतिक व प्रशासनिक क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने की आवश्यकता है। सामाजिक कुरीतियों यथा दहेजप्रथा, बाल विवाह के साथ साथ मृत्यु उपरांत भोज खिलाने की परंपरा पर रोक लगाने की भी जरूरत है। उन्होंने संगठन को रचनात्मक कार्यों के जरिये पूरे विश्व मे फैलाने का आह्वान भी किया। दिल्ली में कलवार जाति का सम्मेलन 2027 में करने का लिया गया प्रस्ताव अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व) महासभा की राष्ट्रीय स्तर की बैठक मे...