मैनपुरी, जुलाई 7 -- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक सोमवार को नगर के स्टेशन रोड स्थित ओम साईं गेस्ट हाउस पर हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक में महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. चंद्रमोहन सक्सेना ने कहा कि सामाजिक कार्यों में कायस्थ समाज की भागीदारी और बढ़ाई जाए। जिलाध्यक्ष राजीव कुलश्रेष्ठ एड. ने बताया कि महासभा द्वारा एक सप्ताह का सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जाएगा। जिला महामंत्री प्रमोद सक्सेना ने बताया कि इस वर्ष भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की शोभायात्रा को और अधिक भव्य बनाए जाने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने गत वर्ष के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...