पिथौरागढ़, अगस्त 21 -- पिथौरागढ़। हिमालय मस्तक फाउंडेशन की ओर से सामाजिक कार्यों से जुडे मोहित बिष्ट को सम्मानित किया। गुरुवार को फाउंडेशन के अध्यक्ष बसंत भट्ट ने प्रतीक चिन्ह देकर मोहित को सम्मानित किया। कहा कि मोहित लंबे समय से शिक्षा, रोजगार और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। सम्मान मिलने पर मोहित ने फाउंडेशन का आभार जताया। इस दौरान डॉ.किशोर कुमार पंत,विप्लव भट्ट,किरन भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...