प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 23 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। समाज के हर व्यक्ति के कार्य के लिए सदैव समर्पित रहने वाले अमर बहादुर सिंह उर्फ लाट बाबू अपने सामाजिक कार्यों के लिए सदैव याद किए जाएंगे। यह बातें अमर बहादुर सिंह शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान बहोरिकपुर में आयोजित लाट बाबू की पुण्य तिथि पर उनकी प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर नमन करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य शिव सागर सिंह ने कहीं। भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन ने अमर बहादुर सिंह लाट बाबू की प्रतिमा पर मार्ल्यापण करते हुए कहा कि लाट बाबू ने सदैव समाज के सेवा की है। पप्पन सिंह ने कार्यक्रम में आए अतिथियों को सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र बहादुर सिंह, बेबी सिंह, डॉ.वेद प्रकाश, अशोक कुमार, जबल सिंह, इन्द्रमणि शुक्ला, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...