सीतामढ़ी, जून 9 -- पुपरी, एक संवाददाता। पटना के सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के सभागार में कलवार इंडिया एसोसिएशन के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बैठक सह प्रतिभा सम्मान समारोह में सामाजिक कर्तव्य एवं रक्तदान के क्षेत्र में कुशलता पूर्वक निर्वहन करने के लिए पुपरी का सचिन गौरव सम्मानित किए गए। बिहार सरकार के पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय दिलीप जायसवाल के द्वारा सचिन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, एमएलसी विनोद जायसवाल, एमएलसी तरुण चौधरी, कलवार इंडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, प्रधान महासचिव जय कृष्ण भगत सहित बिहार के विभिन्न जिले से आए हुए कलवार समाज के लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...