जमशेदपुर, जुलाई 31 -- जमशेदपुर। सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ विष्णु ने एमजीएम मेडिकल हॉस्पिटल की छत गिरने के मामले में मृतकों के परिवार को न्याय दिलाने के लिए झारखंड उच्च न्यायालय के नवनियुक्त चीफ जस्टिस त्रिलोक सिंह चौहान को पत्र लिखा है। 3 मई, 2025 को एमजीएम मेडिकल हॉस्पिटल की छत गिर गई थी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। विष्णु ने अपने पत्र में लिखा है कि तीन महीने बीत जाने के बाद भी अब तक मृतकों के परिवारों को कोई मुआवजा नहीं मिला है। और तो और उन परिवारों को अभी तक मृत्युप्रमाण पत्र भी नहीं दिया गया है। यह घोर लापरवाही और अमानवीयता का उल्लंघन है। इसी से उनके ख़िलाफ़ हुई नाइंसाफ़ी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। सौरभ की शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पहले ही संज्ञान लेकर एक केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...